मैंने स्सोशल मीडिया उपयोग के लिए कुछ नियम या strategies बनाई है , इन नियम या strategies का मुख्य उद्देश्य है , सोशल मीडिया प्लाटफॉर्म्स जैसे की facebook ,Linkedin, instagram, Whatsapp, twitter इत्यादि से आप maximum utility extract करपाये बिना अपना ज्यादा समय व्यर्थ किए हुए |
स्टेप 1: स्वयं से पूछे : आप कोई particular सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग क्यों कर रहे है?
उदाहरण के तौर पे:
1. मे Linkedin का उपयोग क्यों कर रहा हु? - Utility: जॉब्स, इन्टर्न्शिप ढूँढने, टेक्नॉलजी संबंधित समाचार
2. मे Facebook का उपयोग क्यों कर रहा हु? - Utility: facebook पर कई ग्रुप ऐसे ही की उस पर काफी महत्वपूर्ण सूचनाए मिलती है|
3. मे instagram का उपयोग क्यों कर रहा हु? Utility: मेरे लिए इंस्टाग्राम की कोई यूटिलिटी नहीं है |
4. मे twitter का उपयोग क्यों कर रहा हु? Utility: मेरे लिए twitter की कोई यूटिलिटी नहीं है |
स्टेप 2: जिस प्लेटफॉर्म की आप के लिए कोई यूटिलिटी नहीं है, उस प्लेटफॉर्म से आप अपने प्रोफाइल को डिलीट कर / मिटा सकते हे |
ऐसा भी हो सकता है की आप के लिए प्लेटफॉर्म की यूटिलिटी परसपर overlap करे |
उदाहरण के तौर पे, आप Linkedin और twitter दोनों का उपयोग तकनीकी trends,या कुछ ऐसे लोगों को follow करने के लिए कर रहे हो जो अपने फील्ड के एक्सपर्ट/विद्धवान हो , यदि ऐसा है तो आप किसी एक प्लेटफॉर्म को डिलीट कर सकते है, ओर सारे लोगों को किसी एक ही प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते है |
स्टेप 3: अब जो प्लाटफॉर्म्स आप स्टेप 2 के बाद डिलीट नहीं कर सकते, उसके उपयोग आप काम करे इसलिए आपको न्यूज फ़ीड को declutter करना होगा
मतलब केवल उन्ही लोगों को follow करे जिनके जीवन के दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों मैं आपकी दिलचस्पी है, बाकी सब मित्र, ग्रुप्स, pages वागेरा unfollow करदे |