सोशल मीडिया का सही उपयोग कैसे करे?

25 Jan 2022

मैंने स्सोशल मीडिया उपयोग के लिए कुछ नियम या strategies बनाई है , इन नियम या strategies का मुख्य उद्देश्य है , सोशल मीडिया प्लाटफॉर्म्स जैसे की facebook ,Linkedin, instagram, Whatsapp, twitter इत्यादि से आप maximum utility extract करपाये बिना अपना ज्यादा समय व्यर्थ किए हुए

स्टेप 1: स्वयं से पूछे : आप कोई particular सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग क्यों कर रहे है?

उदाहरण के तौर पे: 
1. मे Linkedin का उपयोग क्यों कर रहा हु? - Utility: जॉब्स, इन्टर्न्शिप ढूँढने, टेक्नॉलजी संबंधित समाचार  
2. मे Facebook का उपयोग क्यों कर रहा हु? - Utility: facebook पर कई ग्रुप ऐसे ही की उस पर काफी महत्वपूर्ण सूचनाए मिलती है|
3. मे instagram का उपयोग क्यों कर रहा हु? Utility: मेरे लिए इंस्टाग्राम की कोई यूटिलिटी नहीं है |
4. मे twitter का उपयोग क्यों कर रहा हु?    Utility: मेरे लिए twitter की कोई यूटिलिटी नहीं है |
स्टेप 2: जिस प्लेटफॉर्म की आप के लिए कोई यूटिलिटी नहीं है, उस प्लेटफॉर्म से आप अपने प्रोफाइल को डिलीट कर / मिटा सकते हे
ऐसा भी हो सकता है की आप के लिए प्लेटफॉर्म की यूटिलिटी परसपर overlap करे उदाहरण के तौर पे, आप Linkedin और twitter दोनों का उपयोग तकनीकी trends,या कुछ ऐसे लोगों को follow करने के लिए कर रहे हो जो अपने फील्ड के एक्सपर्ट/विद्धवान हो , यदि ऐसा है तो आप किसी एक प्लेटफॉर्म को डिलीट कर सकते है, ओर सारे लोगों को किसी एक ही प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते है

स्टेप 3: अब जो प्लाटफॉर्म्स आप स्टेप 2 के बाद डिलीट नहीं कर सकते, उसके उपयोग आप काम करे इसलिए आपको न्यूज फ़ीड को declutter करना होगा मतलब केवल उन्ही लोगों को follow करे जिनके जीवन के दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों मैं आपकी दिलचस्पी है, बाकी सब मित्र, ग्रुप्स, pages वागेरा unfollow करदे |